


इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड क्षेत्र से संबंधित विकास योजनाओं, लंबित कार्यों और आम जनसमस्याओं पर बीडीओ से विस्तृत चर्चा की. बैठक में थाना और अंचल प्रतिनिधि विनय सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि तथा पशुपालन विभाग के सांसद प्रतिनिधि दीपक राज, भाजपा वरिष्ठ नेता नन्दलाल प्रसाद, शिबू प्रसाद, भाजयुमो जिला मंत्री अजय गुप्ता, कार्यकर्ता राकेश रंजन समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे.
मुलाकात के दौरान बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों के बीच समन्वय से ही विकास कार्यों की गति को तेज किया जा सकता है. वहीं सांसद प्रतिनिधि भीमानंद गिरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने और विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिनिधि के रूप में जनता और प्रशासन के बीच पुल का कार्य करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. मौके पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र में समन्वित विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।