


इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर ने बताया कि नगर प्रशास के निर्देश के बाद नालियों की सफाई कर दी गयी है. अब गंदा पानी सड़कों पर नहीं बहेगा. बता दें कि स्थानीय लोगो ने शिकायत की थी कि अभी नवरात्र का समय चल रहा है और लोग खास कर महिलायें पूजा पंडाल व अन्य मंदिरों में जा रही है. ऐसे मे उन्हें नाली के गंदे पानी से हो कर गुजरना पड़ रहा था.
इससे उनकी शुद्धता भंग हो रही थी. बता दें कि इसी सड़क में तालाब के पास संकटमोचन भवानी मंदिर है और नवरात्र में यहां लोगों की आवाजाही होती है. स्थानीय लोगो ने इसके लिए नगर प्रशासक को धन्यवाद दिया है. 