लातेहार
राष्ट्रीय युवा दिवस महुआडांड़ पारिष में मनाया गया कार्यक्रम


महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ पारिष में राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर मिस्सा पूजा कर कार्यक्रम शुरूआत की गई. फादर रोशन केरकेट्टा मुख्य अनुष्ठानकर्ता थे. मौके पर थ फादर सुरेश किंडो,फादर दिलीप एक्का और अरोकिया राज मिस्सा मौजूद थे. फादर रोशन ने कहा कि सभों को सचेत रहना है और जागरूक बनना है. अपने गुणों से संसार में प्रेम का गहरा संबंध है.

येसु के बताए रास्ते पर चलना है तब केवल हम जीवन में सफल हो सकता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि फादर दिलीप ने समाज की समस्याओं और युवाओं को चुनौती पर प्रकाश डाला. कैथोलिक सभा और महिला संघ के द्वारा युवा लोगों के लिए स्वागत गान किया गया. छेछाडी घाटी के भाई बहन के तरफ से नृत्य प्रस्तुत किये गये. युवा नेता मनदीप मिंज ने भी प्रोत्साहन के दो शब्द बोले. महुआडांड़ पारिष के पुराने युवा निदेशक फादर रोशन को धन्यवाद देते हुए नये यूथ डायरेक्टर फादर अरोकिया राज का स्वागत किया गया.




