lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

पोक्‍सो व जेजे एक्‍ट पर संवेदनशील होने की दरकार: पीडीजे

लातेहार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के तत्वावधान में रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर लातेहार में पोक्सो व जेजे एक्ट, नालसा स्कीम व नये आपराधिक कानून 2023 को ले कर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला (मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन) का आयोजन किया गया. इसका  उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शेष नाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त सह डालसा के उपाध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सह डालसा के सदस्य कुमार गौरव, जिला जज द्वितीय सह विषेष जज पोक्सो संजय कुमार दूबे, बार एसोसिएषन के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव, बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया. मौके पर संबोधित करते हुए पीडीजे ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए कानून में निरंतर किये जा रहे बदलाव व अद्यतन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है.  कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इंसान को हर उम्र में सीखना चाहिए और उसे अपने कार्यशैली में उपयोग करना चाहिए. उन्‍होने पोक्सो और जेजे एक्ट पर काम कर रहे पदाधिकारियों को संवेदनशील हो कर काम करने की सलाह दी. कहा कि पोक्सो और जेजे एक्ट के वाद के अनुसंधान में ना तो लापरवाही बरते और ना ही गलती करें. अगर किसी भी बिंदु पर मार्गदर्शन की आवश्‍यकता हो तो कोर्ट में आकर न्यायकि पदाधिकारियों से मार्गदर्शन ले सकते हैं. उन्होंने पदाधिकारियों से अपील किया कि बच्चों के मामले में सर्तक रहें और नियमों का अक्षरश पालन करें. कार्यशाला में  जिला जज द्वितीय सह विषेश जज पोक्सो संजय कुमार दूबे ने पोक्सो एक्ट, सीजेएम विक्रम आन्नद ने क्रिमिनल वादों के अनुसंधान एवं साक्ष्य संग्रह, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शि‍वम चौरसिया एवं जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट उत्कर्ष जैन ने जेजे एक्ट पर विशेष जानकारी दी.  डाॅ अखिलेश्‍वर प्रसाद ने पीड़ितों के चिकित्सीय जांच एवं उससे संबंधित नियमों के बारे में बताया. कार्यशाला में  एसीजेएम कुमारी जीव, एसडीपीओ अरविंद कुमार, प्रभारी पीपी ओम कुमार, एपीपी संगम कुमार, डीसीपीओ रीना कुमारी के अलावा जिला कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण विभाग के पदाधिकारी एवं सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व पीएलवी आदि उपस्थित थे.
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button