लातेहार
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बरदास्त नहीं: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को लातेहार एवं हेरहंज प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने लातेहार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पतरातू का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया. विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी उन्होने ली. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पतरातू का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने औषधि भंडारण, मरीजों को दी जा रही सेवाएं, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, रजिस्टर संधारण तथा साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच की. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई बरदास्त नहीं की जायेगी. आम लोगों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलना चाहिए. यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय, हेरहंज में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत किया और छात्र– छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया. इस दौरान उपायुक्त ने छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय जाने और शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है और प्रत्येक बच्चे तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. उपायुक्त ने झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय, हेरहंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. पंजी संधारण एवं वित्तीय अभिलेखों की जांच करते हुए नाराज़गी प्रकट की. उन्होने विद्यालय की वार्डन एवं अकाउंटेंट को स्पष्टीकरण करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया.

मध्य विद्यालय घुर्रे, हेरहंज के क्रम में विद्यालय में में उन्होने शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा उपस्थिति पंजी, मिड-डे मील और छात्र उपस्थिति रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों की जांच की. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंजियों का अद्यतन नहीं होने, छात्रों की उपस्थिति में कमी को देखते हुए नाराज़गी व्यक्त की और विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होने ग्राम हूर के परहिया टोला आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया. केंद्र को अव्यवस्थित पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट की और सहायिका एवं महिला प्रवेक्षिका को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेरहंज का निरीक्षण किया.




