लातेहार
डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करने में कोताही बरदास्त नहीं: उपायुक्त

लातेहार। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की एक बैठक उपायुक्त कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त नेबताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लातेहार जिले में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दिया जाना है एवं इस डिजिटल हेल्थ योजना को जिले में पूर्ण रूप से लागू किया जाना है. इसमें जरा सा भी कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी.

बैठक में आयुष्मान भारत स्कैन एंड शेयर मॉड्यूल को शत प्रतिाश्त तक करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. इ-प्रिस्क्रिप्शन मॉड्यूल को डेंटल ओपीडी के साथ- साथ जेनरल ओपीडी में पूर्ण रूप से चालू करने का निर्देश दिया गया. सदर अस्पताल, लातेहार में अपराह्न तीन बजे के बाद स्कैन & शेयर मॉड्यूल की संख्या काफी कम हो जाती है. इस पर उपायुक्त ने उक्त मोडले को शत प्रतिशत करवाने का निर्देश दिया.
उन्होने अपराह्न तीन बजे के बाद जो कंप्यूटर ऑपरेटर इस कार्य के लिए कार्यरत है उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया और स्वास्थ्य विभाग की अगली बैठक के रिपोर्ट में अपराह्न तीन बजे के बाद स्कैन & शेयर मॉड्यूल 80 प्रतिशत नहीं पाया गया तो संबंधित ऑपरेटर का वेतन रोकेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन लातेहार अवधेश कुमार सिंह, गोपनीय पदाधिकारी श्रेयांस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, डॉ रुद्र वर्मा, मिनी रानी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.




