


इस दौरान आपूर्ति विभाग के जिला सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद तथा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधियों की एक टीम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ शिक्षा विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग के अधिकारियों से भेंट की. मुलाकात के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्याओं, योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई.
इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत विभाग के सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, मनरेगा और आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि दीपक तिवारी, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि दीपक राज, तथा बाल विकास परियोजना और मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे.
सांसद प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से समन्वय बनाकर आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद कालीचरण सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. इस मौके पर भाजपा के कई मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.