dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
गारूराज्‍य

एसआइआर में मतदाता सूची में किसी का नाम नहीं छूटे: विधायक

गारू(लातेहार)। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह के अलावा सह प्रभारी अजय नाथ शाहदेव एवं जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव मौजूद थे. संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कमिटी को मजबूत करने तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई. विधायक रामचंद्र सिंह ने संबोधन में कहा कि एसआईआर के दौरान कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायत स्तर पर बीएलए. पूरी सक्रियता से काम करेंगे, ताकि हर योग्य वोटर का नाम सूची में सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम के दौरान बीएलए को प्रशिक्षण देने की बात कही गयी. उन्‍होने कहा क‍ि अधिकृत प्रशिक्षकों द्वारा कार्यकर्ताओं को तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी दिया जाएगा. बैठक में मनरेगा को बदलकर “वीबी जी राम जी” किए जाने के मुद्दे पर भी तीखी चर्चा की गयी. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार इस बदलाव के माध्यम से गरीबों और मजदूरों के साथ भेदभाव कर रही है. इस मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने की रणनीति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सकलदीप उरांव, पवन कश्यप, कमरुद्दीन खलीफा, तुलसीदास यादव, सुरेश यादव सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने में सहायक सिद्ध होंगे.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button