लातेहार
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने निकाली नशा मुक्ति जागरूकता रैली




हाथों में तख्तियां लेकर छात्र-छात्राओं ने “नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ”, “स्वस्थ समाज की ओर बढ़ो” जैसे नारे लगाए. इस अवसर पर जिला नोडल पदाधिकारी शोभना टोप्पो एवं जिला परामर्शी नागेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग की ऐसी भागीदारी समाज को नशा मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई. यह रैली नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावी कदम रहा और समाज को सकारात्मक संदेश देने में सफल रही. 