LPS
alisha
लातेहार

एनवाईके ने किया जिला स्‍तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार। नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय पोलिटेक्निक रोड में रेहड़ा खेल मैदान में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिप सदस्‍य विनोद उरांव व नेहरु युवा केंद्र की  जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर व फीता काट कर किया. उन्‍होने खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनायें दी और अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही.

Advertisement

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फुटबॉल, चार सौ मीटर दौड़ एवं लंंबी कूद एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, दो सौ मीटर दौड़ एवं रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में लातेहार की टीम ने चंदवा को दो गोल से हरा कर चैंपियन बना. बालिका कबड्डी टूर्नामेंट में लातेहार प्रखंड की टीम ने चंदवा प्रखंड को 28 अंक से हरा कर चैंपियन बनी.

Advertisement

400 मीटर रेस बालक में अरुण उरांव प्रथम, चंदवा प्रखंड के सानिल उरांव द्वितीय और चंदवा प्रखंड के ही लक्ष्मण उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में चंदवा प्रखंड की काजल शर्मा ने प्रथम, लातेहार प्रखंड की प्रीति कुमारी ने द्वितीय और चंदवा की नीलू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.  लंबी कूद के बालक वर्ग में श्रीकांत भोक्ता को प्रथम, रौशन उरांव ने द्वितीय और जितेन्द्र उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Advertisement

स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी प्रथम, सुजिता कुमारी द्वितीय स्थान और संतोषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.  पुरस्‍कारों का वितरण जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने किया. मैच में  रेफरी के रूप में मुकेश कुमार ,महेंद्र कुमार थे. मौके पर राकेश कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button