लातेहार
जन शिकायत निवारण में आये आवेदनों को गंभीरता से ले अधिकारी: उपायुक्त




बारियातू प्रखण्ड के पंचायत टोंटी, ग्राम पिपराडीह की निवासी कंचन देवी ने अपनी पुत्री का झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, हेरहंज में इंंटर में नामांकन करने का उपायुक्त से निवेदन किया. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया.
आज के जन शिकायत निवारण में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जो मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, भविष्य निधि में दर्शाया गया राशि का अंतिम भुगतान नहीं होने के संबंध में, योगदान नहीं लेने के संबंध में, मजदूरी भुगतान करने के संबंध में, अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देने से संबधित जुड़े थे. 