लातेहार
ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से ले अधिकारी: डीसी


लातेहार के हेठपोचरा ग्राम निवासी ओमप्रकाश राम ने अपने आवेदन दे कर बताया कि वें गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित है. उनका इलाज टाटा कैंसर हॉस्पिटल रांची में चल रहा है. उन्होंने उपायुक्त से सहायता राशि प्रदान करने की मांग की. उपायुक्त ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. चंदवा प्रखंड के पंचायत बारी के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन दे कर बताया कि उनके गाँव का बिजली ट्रांसफार्मर खराब हुए एक माह से उपर समय बीत गया है. ग्रामीणों द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक बिजली बहाल नहीं हुआ है और न ट्रांसफार्मर ही ठीक किया गया है. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ग्राम-बारी में जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया.
जन शिकायत निवारण में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन से संबधित , रोजगार, डीएमएफटी मद से मुआवजा से संबंधी जुड़े आवेदन शामिल थे.