लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सदर अस्पताल में पीसीपीएनडीटी. अधिनियम, 1994 के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक की गई. बैठक के दौरान जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की स्थिति, पंजीकरण, नियमित निरीक्षण एवं अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लिंगानुपात सुधार एवं कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु पीसीपीएनडीटी अधिनियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने एवं वहां किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने पर भी बल दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, समाजसेवी सरयू सिंह समेंत जिला सलाहकार समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.