SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

11 सितंबरको को जिले के सभी प्रखंडो मे भाजपा करेंगी प्रदर्शन: पंकज सिंह

17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा अभियान

लातेहार। भारतीय जनता पार्टी जिला लातेहार के तत्वाधान मे जिला कार्यालय मे एक बैठक सह  कार्यशाला का आयोजन किया.  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की.  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंंलीय प्रभारी विकास प्रीतम मुख्य रूप से उपस्थित थे. मुख्य अतिथि विकास प्रीतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान के के रूप में सेवा करने का कार्य करेगी. जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आगामी 11  सितंबर को जिला के हर एक प्रखंड में सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर और रिम्स- 2 के भूमि अधिग्रहण को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदर्शन करेंगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंहा, पूर्व विधायक हरिकृष्णा सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, पूनम देवी, इंद्रजीत यादव, ने भी कार्यक्रम को संंबाधित किया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से 24 सितंबर तक रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्‍वास्‍थ्‍य शिविर, 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक रक्तदान शिविर द्वितीय चरण, 19 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रबुद्ध संवाद प्रदर्शनी कार्यक्रम, 21 सितंबर नमो मैराथन युवा मोर्चा द्वारा 25 सितंबर एक पेड़ मां के नाम संगोष्ठी कार्यक्रम, 27 से 28 सितंबर विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान,दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण, 2 अक्टूबर स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री के जयंती कार्यक्रम, 29 अगस्त से 25 दिसंबर तक सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम, ब्लॉक स्तर और लोक सभा स्तर, पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आम जनता के लिए बहुत सारी सामग्रियों में जीएसटी कर मुक्त कर या 12 और 28% जीएसटी कर को समाप्त कर 5% से 18% तक कर दिया गया. इस निर्णय के पहले मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इनकम टैक्स में 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स से मुक्त किया गया है् आम जनता के हित में प्रधानमंत्री जी के द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला के महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला के मंत्री बंसी यादव ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य बरियातू रमेश राम, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, संतोष यादव, बृजमोहन राम,रेनू देवी, जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद,आशा देवी, शम्भू प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मनिका मनदीप कुमार, लातेहार ग्रामीण प्रमोद प्रसाद, कन्हाई साव, बालूमाथ लक्ष्मण कुशवाहा, संजय जायसवाल, सरजु राजकुमार सिंह,  अमित कुमार, छोटू राजा, पिंटू रजक, सुरेश उरांव, गोविंद प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, रामकुमार गुप्ता, आनंद सिंह, बबन पासवान,मुकेश पांडेय,पंकज यादव व समेत कई लोग उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button