लातेहार
68 वाहनों का 72 हजार रूपये का ऑनलाइन चालान काटा गया
लातेहार। जिला मुख्यालय में सोमवार को कुल 68 वाहनों का सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटा गया है. इनमें 58 दुपहिया वाहन शामिल है. जबकि दो वाहनों का नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने करने पर ऑनलाइन चालान काटा गया है. इस दौरान कुल 72 हजार रूपये राजस्व की वसूली की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल को खुद कंट्रोल रूम में बैठ कर सीसीटीवी की मॉनिटरिंंग करते देखा गया.

श्री मंडल ने कहा कि जिले मे सड़क दुर्घटनाओं में जान माल की क्षति को कम करने के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया जा रहा है. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. उन्होने यात्रा करने के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने की अपील दुपहिया चालकों से की. कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की बात कही गयी.
डीटीओ श्री मंडल ने अपने वाहनों के सभी कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस दुरूस्त रखने की अपील की. कहा कि आवश्यक कागजात नहीं रहने पर दुर्घटनाओं की स्थिति में बीमा क्षतिपूर्ती मिलने मे परेशानी होती है. उन्होने अपने नाबालिग बच्चो को वाहन नहीं चलाने देने की अपील की और कहा कि ऐसा पाये जाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी.




