लातेहार। झारखंड राज्य दफादा-चौकीदार पंचायत के लातेहार जिला समिति के सचिव और अंचल सह थाना लातेहार के चौकीदार राजेश्वर राम का निधन शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उदित पासवान की अध्यक्षता में की. इस मौके लातेहार थाना के सभी चौकीदारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. संघ ने इस विषम घड़ी में दिवगंत के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया. बता दें कि पिछले 27 अगस्त हार्ट अटैक से रिम्स रांची में उनका निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 अगस्त को सदर प्रखंड के ग्राम टेमकी में किया गया. निधन के बाद यह शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर मुस्लिम अंसारी, अफजल अंसारी, चन्द्रकिशोर सिंह, विमल सोमरोन्द, निरल उरांव, अमृत उरांव, ओमप्रकाश पासवान, लक्ष्मीनारायण तुरी, उदित माझी, मंजु उरांव, सुरेन्द्र तुरी समेत कई लोग मौजूद थे.