लातेहार
महिलायें सशक्त व सबल बनें, यही हमारा उदेश्य है: डा शोभा रानी सिंह


श्रीमती सिंह सोमवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित आठ दिवसीय झारखंड स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग को संंबोधित कर रही थी. उन्होने आगे कहा कि दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा है. जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और हिंदू धर्म की रक्षा करना है. यह संगठन हिंदू एकजुटता स्थापित करने, सामाजिक सेवा प्रदान करने और मुश्किल समय में हिंदू परिवारों की मदद करने का भी प्रयास करता है.
इस आठ दिवसीय शौय प्रशिक्षण में महिलाओं को सशक्त व सबल बनाने व आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी जायेगी. उन्होने कहा कि आज समाज में धर्मांतरण काफी बढ़ गया है. लव जेहाद के नाम पर हिंदु युवतियों को फंसाया जा रहा है और बाद में उन्हें यातनायें दी जा रही है. इससे बचने के उपाय बताये जायेगें. शिविर में दुर्गा वाहिनी की दर्जनों युवतियों ने भाग लिया. उन्हें त्मरक्षा, शारीरिक प्रशिक्षण, योग, धर्मशिक्षा व सांस्कृतिक चेतना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों द्वारा स्वयंसेविकाओं को लाठी, दंड संचालन, समूह अनुशासन आदि की शिक्षा दी गई.
कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ. वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति, राष्ट्र सेवा व नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए दुर्गा वाहिनी के उद्देश्यों को रेखांकित किया. मौके पर झारखंड प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपारानी कुंज, झारखंड प्रांत मंत्री मिथेश्वर मिश्र, झारखंड प्रांत मातृशक्ति सह प्रमुख सुषमा सुमन, झारखंड प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, झारखंड प्रांत मिलन सह प्रमुख कुमार, विभाग संगठन मंत्री पलामू विजय यादव, जिला संरक्षक रामनाथ अग्रवाल, विहिप जिला अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल व जिला मंत्री संजय तिवारी, कंचन कुमारी, कुमारी जया, कुमारी सुधा आदि मौजूद थीं. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया.