लातेहार
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत लातेहार के नावागढ़ व धनकारा में पंचायत कमिटी का गठन

लातेहार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के संगठन सृजन- 2025 कार्यक्रम के तहत 18 अगस्त को लातेहार प्रखंड के नावागढ़ व धनकारा पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन किया गया. अफरोज आलम को नावागढ़ और मो इमरान अंसारी को धनकारा पंचायत का अध्यक्ष पद चुना गया. इसके अलावा 12 सदस्यीय कमिटि का भी गठन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोती उरांव ने किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करते हुए लातेहार जिला कार्यकारी अध्यक्ष गूंजर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के मजबूती के लिए यह संगठन सृजन अभियान चलाया गया है. उन्होने कांग्रेस की मजबूती के लिए संगठित हो कर कार्य करने की अपील की. कार्यक्रम में लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटि मजबूत होगा, तभी कांग्रेस केन्द्र तक मजबूत होगा. मौके पर सरयु प्रखंड पर्यवेक्षक हरिशंकर यादव, युवा कांग्रेस के आफताब आलम, अमित यादव, दानिश अंसारी, फूलचंद यादव, ज्योति प्रकाश दुबे, मनोज पासवान, वाजिद अंसारी ने भी संबोधित किया और कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की.

कार्यक्रम में नव-निर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर चंदन कुमार, बबलू उरांव, प्रमोद यादव ,अमित उरांव, प्रियंका देवी, विकास कुमार गुप्ता, पहलू उरांव, तसबीर अंसारी, अमरेश यादव, गफार अंसारी, मनिरुदीन अंसारी, रमेश प्रजापति, सुनीता देवी, तबिला खातुन, मनोज पासवान,अर्चना देवी, बिफन सिंह, दिनेश भुइयांं, अंकित कुमार, सद्दाम अंसारी, सविंदर उरांव व इसरार अंसारी आदि मौजूद थे.




