लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में देशभक्ति नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार। सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता को शिशु वाटिका, प्राथमिक खंड एवं माध्यमिक खंड में बांटा गया था.

शिशु वाटिका से प्रथम स्थान कक्षा अरुण के छात्र व छात्राओं ने नन्हें सैनिक बनकर निकले गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया् द्वितीय स्थान कक्षा प्रभात के बच्चों ने “नन्हा मुन्ना राही हूं” गीत पर भावनात्मक नृत्य किया. वही तृतीय स्थान कक्षा उदय के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी. प्राथमिक खंड से प्रथम स्थान कक्षा एक के बच्चों ने “वो देश मेरे” गीत पर शानदार नृत्य किया. द्वितीय स्थान कक्षा तीन के भैया-बहनों ने “विविधता में एकता* विषय पर नृत्य प्रस्तुत किया.

तृतीय स्थान कक्षा चार के बच्चों ने “समरसता के मान बिंदु” गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी. माध्यमिक खंड से प्रथम स्थान कक्षा नौ की छात्रा ने “शत् शत् नमन” गीत को मधुर स्वर में प्रस्तुत किया. द्वितीय स्थान पर कक्षा नौ की ही छात्राओं ने द्वारा देशभक्ति को दर्शाता एक सुंदर पिरामिड प्रस्तुत किया गया. तृतीय स्थान पर कक्षा छह की छात्रों ने “यह देश है वीर जवानों का” गीत पर नृत्य किया. कार्यक्रम का मंच संचालन सलमान होजाईसा के द्वारा किया गया.




