
बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को बालूमाथ, बरियातू एवं हेरहंज प्रखंड के 134 पीडीएस डीलरों को नई 4-जी ई पौस मशीन का वितरण किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ सोमा उराँव ने कहा कि पहले जन वितरण प्रणाली के दुकान में 2G मशीन से राशन का वितरण किया जाता था.
जिससे नेटवर्क स्लो होने के कारण कई कार्डधारी को बिना राशन लिए हुए ही वापस लौटना पड़ता था. जिससे कार्डधारियों को दो से तीन बार दुकान का चक्कर लगाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि 4-जी ई पौस मशीन अब फास्ट काम करेगा. जिससे जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एवं कार्डधारकों को काफी सहूलियत होगी.
इस मौके पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ईश्वरी पासवान, अशोक प्रसाद साहू, मनोज पाठक, लक्ष्मण यादव, वीरेंद्र साहू, माला देवी, महेश साव, आदित्य प्रसाद साहू , विष्णु साहू, कृष्णकांत गुप्ता, शंकर राम, पप्पू चौबे, मो मोईन ,मो जुबेर, राजेश सिंह, विशेश्वर साव समेत कई लोग मौजूद थे.




