lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

महुआडांड़ (लातेहार)। स्‍थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संतोष कुमार बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, एवं प्रखंड के प्रबुद्धजनों का थाना प्रभारी मनोज कुमार ने स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की. इस दौरान छठ पूजा एवं दीपावली शांतिपूर्ण मानने को लेकर पदाधिकारी ने अपील किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने पूजा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने लोगों से अपील की त्योहार को लेकर आसपास की सफाई पर ध्यान दें.  त्यौहार के दौरान नशे का सेवन कर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने पदाधिकारीयों से प्रखंड मुख्यालय स्थित कई घरों से बहाए जा रहे गंदे नाली के पानी को बंद कराने में सहयोग मांगा. बस स्टैंड के पूरब की ओर लोगों के द्वारा कचरा फेंक कर कचरा कंबर लगाया गया है जिसकी बात शांति समिति की बैठक में शांति समिति की लोगों ने रखा. इस पर महुआडांड़ सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर सिंह ने साफ- सफाई में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.  उन्‍होने  सफाई कराने के लिए  जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर अपने नीजि खर्च पर उलब्‍ध कराने की बात कही.  बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर सिंह, सदर इमरान अली, राजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button