सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बालूमाथ (लातेहार)। थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने किया. श्री रवानी ने कहा कि बालूमाथ में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. पहले सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक नही होती थी. लेकिन हाल के दिनों में शिकायत आती है कि कई जगहों पर युवा शराब का सेवन करते है. पूजा के दौरान अश्लील गाने के कारण विवाद हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कही भी कोई विवाद होता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दे. पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई करेगी. बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण सफल मनाने को लेकर बालूमाथ पुलिस मुस्तैद है. डीजे पर प्रतिबंध है. सरस्वती पूजा समितियों से उन्होंने विर्सजन का रूट नही बदलने की बात कही. उक्त आयोजित बैठक को सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, बालूमाथ अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष नागदेव उरांव, राजद नेता श्यामसुंदर यादव, झामुमो नेता मो इमरान ने भी सम्बोधित किया. सबों ने बालूमाथवासियो से त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील की. मौके पर एसआई देवेंद्र सिंह, गौतम कुमार, धीरज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सहेंद्र राम, चेताग मुखिया नरेश उरांव, कबीर मियाँ, संजय उरांव, मो साबिर, सुनिल साव, जितेंद्र यादव, रूपेश यादव, मो आफताब, गौतम कुमार, मनोज उरांव, जयनन्दन उरांव, राजू यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.



