SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍य

छठ पूजा को ले कर थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बरवाडीह (लातेहार)। आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को बरवाडीह थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बस स्टैंड से आदर्श नगर मोड़ तक दुकानदार सड़क पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाएं. उन्‍होने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को मुख्य मार्ग पर खड़ा न करने की सख्त चेतावनी दी. बैठक में व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि अंबेडकर चौक से बाजार होते हुए छठ घाट तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिसे पर्व से पूर्व दुरुस्त कराना आवश्यक है. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मरम्मत के लिए शीघ्र प्रयास किया जाएगा. उप प्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर वर्ष पूजा समितियों को सहयोग मिलता रहा है, इस बार भी वैसा ही सहयोग सुनिश्चित होना चाहिए. अंचल अधिकारी लवकेश सिंह ने दीपावली और छठ पूजा को स्वच्छता और संयम का पर्व बताते हुए कहा कि लोग चाइनीज झालर या लाइट न खरीदें. उन्होंने अपील किया कि हमारा पैसा भारत में रहे, विदेश न जाए. दीपावली पर मिट्टी के दीपक ही जलाएं, ताकि कुम्हारों के घरों में भी रोशनी फैले. बैठक में पूर्व उप प्रमुख सह छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मैन रोड छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, मुखिया कालो देवी, पंचायत समिति सदस्य असमीना बीबी, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, विनय सिंह, पूर्व प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, भाजपा नेता सुनील सिंह, राकेश अग्रवाल, एसआई राजन अधिकारी, एसएन ओझा, पंचरतन सिंह, राजेश कुमार, हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संतोष विश्वकर्मा, अमृत सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button