लातेहार
खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लातेहार केंद्र के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक
जिला खेल पदाधिकारी ने कहा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मेहनत का परिणाम


अंडर- 17 आयु वर्ग बालक में अनिल उरांव ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण, अनित उरांव ने 110 मी हर्डल्स में रजत, जयदीप पुरम 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 400 मी हर्डल्स में रजत पदक, मोहित कुमार रेस वॉक 5000 मीटर में स्वर्ण पदक, शिवम कुमार हाई जंप में रजत पदक, प्रिंस तिर्की ने ट्रिपल जंप में रजत पदक 4×100 मीटर रिले रेस में आकाश कुमार जयदीप पूरा और राकेश कुमार और अनित पुराने स्वर्ण पदक जीता. केंद्र के खिलाड़ी अंडर-19 आयु वर्ग में राज्य का उपविजेता बने. जिसमें विवेक ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक और ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
एमएमआवासीय बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र महुआडाडं, लातेहार की बालिका खिलाड़ियों ने अंडर 14 आयु वर्ग में राज्य का विजेता बने. अंडर 14 आयु वर्ग में संगीता कुमारी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा शॉट पुट में कांस्य पदक, विनीता लकड़ा ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक, अंतरी रानी कुजूर ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, 4×100 मीटर रिले रेस में आस्था मिंज, विनीता लकड़ा, अंतरी रानी कुजूर, व अंतर लकड़ा ने स्वर्ण पदक, 80 मी हर्डल्स रेस में अंतरा लकड़ा ने रजत पदक, अंडर 17 आयु वर्ग में अनूप उरांव ने 800 मीटर में स्वर्ण पदक, जोसीमा कुमारी ने 3000 मी वॉक रेस में स्वर्ण पदक, नैंसी कुजूर ने शॉट पुट में कांस्य पदक, 4 x400 मीटर रिले रेस में नित्या कुजूर, सुनैना कुमारी, आकांक्षा मिंज व अनुभा उरांव ने स्वर्ण पदक तथा 4×100 मीटर रिले रेस में रजत पदक प्राप्त कर लातेहार जिले का नाम रौशन किया.
जिला खेल पदाधिकारी लातेहार अविनेश कुमार त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर कहा कि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, तरसीसीयूस कुजूर को बधाई दी और आवासीय बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, महुआडांड़ और आवासीय बालक एथलेटिक्स केंद्र, लातेहार के खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की निरंतर मेहनत से सफलताएं मिलती रहेगी. लातेहार जिला खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल, प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, प्रशिक्षिका सरिता कुजूर, अमित रंजन मिंज समेत अन्य ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी. 