


लातेहार। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बाजकुम के छात्र प्रिंस कुमार 92.6 प्रतिशत अंक ला कर अपने विद्यालय में टॉपर एवं जिला मुख्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 78 छात्रों ने भाग लिया था और सभी उर्तीण हैं. उन्होने बताया कि प्रिंस कुमार ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
जबकि पंकज कुमार ने 92.4, अनूप भोगता ने 91.6, कुमारी मिनाक्षी ने 89.2, शेखर कुमार ने 86, विमला कुमारी ने 85.8, साकेत कुमार ने 84.8,आर्यन कुमार गुप्ता ने 84.6, आयुष करण ने 83.2 और आनंद कुमार यादव ने 83 प्रतिशत अंक ला कर क्रमश: दूसरा से दसवां स्थान प्राप्त किया है.