SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

एकल अभियान का क्षमता विकास वर्ग के तहत निकाली गयी प्रभात फेरी

लातेहार। एकल अभियान के संभाग दक्षिण झारखंड का सात दिवसीय क्षमता विकास वर्ग के श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर में आयोजित किय जा रहा है. 19 अगस्‍त को इस वर्ग के उद्घाटन डीवीसी के सीएसआर के असिस्‍टेंट मैनेजर संजीव कुमार एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सह एकल अभियान के केंद्रीय अभियान प्रमुख डॉ ललन कुमार शर्मा के द्वीप प्रज्वलन कर किया गया.

Advertisement

वर्ग के दूसरे दिन बुधवार को एकल अभियान के द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई. इस प्रभात फेरी में अंचल समिति के रमेश प्रसाद गुप्ता, अंचल अध्‍यक्ष अभिनंदन प्रसाद, व्‍यवस्‍था प्रभारी दुर्गा प्रसाद, केंद्रीय सह युवा प्रमुख राजू पांडेय, प्रभाग पी-3 व्‍यास राजकिशोर यादव, संभाग दक्षिण झारखंड अभियान प्रमुख राजनाथ उरांव, संभाग दक्षिण झारखंड प्रशिक्षण प्रमुख अर्जुन सिंह, संभाग दक्षिण झारखंड व्यास राजकिशोर महतो, भाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक लोहरदगा फिरमोहन बड़ाइक, अंचल अभियान प्रमुख अवध किशोर यादव, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक खुटी विरेन्द्र सिंह मुंडा, अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक रातू कमल नाथ महतो, अंचल प्रशिक्षक लातेहार महेंद्र सिंह,

Advertisement

अंचल कार्यालय प्रमुख लातेहार राहुल कुमार, अंचल गतिविधि प्रमुख लातेहार बिनोद कुमार सिंह, अंचल व्यास लातेहार रविंद्र यादव के अलावा सभी संच प्रशिक्षक परीक्षार्थी शामिल थे. अंचल अध्‍यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचमुखी आयाम के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, अरोग शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान, जागरण शिक्षा संस्कार शिक्षा देने बच्चों को बेहतर बनाना ही एकल अभियान का उदेश्य है. आज हमारे समाज में निचले इकाई का शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. निचले इकाई के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे कर उनके सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए प्रेरित करना ही हम सबों का उदेश्य है.

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button