लातेहार
प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष व बैजनाथ अग्रवाल नारनौलिय अग्रवाल संघ के सचिव बने
लातेहार। नारनौलिय अग्रवाल संघ, लातेहार की एक बैठक मोती प्रसाद अग्रवाल के आवासीय परिसर में आयोजित किया गया. बैठक में संघ का पुर्नगठन किया. सर्वसम्मति से अगले तीन वर्ष के लिए नारनौलिय अग्रवाल संघ लातेहार के पदधारियों का चयन किया गया.


