लातेहार
झारखंड वाॅलीबाॅल संघ के एसोसिएट सेक्रेटरी बने लातेहार के प्रवीण मिश्रा


लातेहार। पुराना विधानसभा सभागार, धुर्वा, रांची में रविवार को आयोजित झारखंड वाॅलीबाॅल संघ का एनुअल जनरल मीटिंग सह इलेक्शन का आयोजन किया गया. इसमें लातेहार जिला वाॅलीबाॅल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा को सर्वसम्मति से झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन का एसोसिएट सेक्रेटरी चुना गया. श्री मिश्रा के झारखंड वाॅलीबाॅल संघ के एसोसिएट सेक्रेटरी नियुक्त किए जाने पर लातेहार जिला वाॅलीबाॅल संघ के अध्यक्ष रंजीत पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार छोटू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, संयुक्त सचिव सूरज कुमार, सदस्य भरत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव समय खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.





