लातेहार
एसओई, लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती आज होगीं सम्मानित


इसी सम्मान कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों के तीन प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा. इनमें एसओई, लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती का भी नाम शामिल है. इसके अलावा गिरिडीह और हजारीबाग के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा. एसओई, लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती को सम्मानित किये जाने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है.
प्राचार्य श्रीमती तृप्ति ने इसे विद्यालय परिवार की सामुहिक प्रयास का परिणाम बताया. उन्होने विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को इसका श्रेय दिया और कहा कि उनकी लगन और प्रयास के कारण ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हुआ है.