लातेहार
प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा
पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय परिसर में सीजीएलएम के द्वितीय पृथक्करण केंद्र का उद्घाटन किया गया

लातेहार। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार आयोजित की गई. बैठक में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (FHTC) की प्रगति, विलेज वाटर एवं सेनिटेशन कमिटी (VWSC) के गठन, जल सहिया द्वारा जलं गुणवत्ता परीक्षण, योजनाओं की जियो टैगिंग, एवं अब तक छूटे हुए घरों को योजना से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में वैसे प्रखंड जिनमें योजना का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है, योजनाओं की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए तथा सुधारात्मक प्रगति लाने की बात कही गई। प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार तक फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (FHTC) समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए जाएं, योजनाओं की जियो टैगिंग सुनिश्चित हो. समीक्षा के क्रम में प्रधान सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो संवेदक समय पर कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।

प्रखंडवार किए जा रहें जल गुणवत्ता परीक्षण की समीक्षा करते हुए प्रधान सचिव ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। इसलिए जल गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दिशा में जल सहिया द्वारा किए जा रहे जल गुणवत्ता परीक्षण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर पानी की गुणवत्ता से समझौता न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि प्रत्येक स्रोत और वितरण प्रणाली से पानी की समय-समय पर जांच की जाए तथा जांच रिपोर्ट को पारदर्शी तरीके से अभिलेखित किया जाए।

इसके पश्चात प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, मस्त राम मीणा के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय परिसर में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत CGLM(क्लीन एंड ग्रीन लातेहार) के द्वितीय पृथक्करण केंद्र secondary Segregation center का उद्घाटन किया गया. उन्होने अलावे बुनियादी विद्यालय में Segregation मशीन का उद्घाटन किया. इसके अलावे जिला मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत संचालित CGLM केन्द्र (तृतीयक पृथक्करण केंद्र Tertiary Segregation center and storage unit) का अवलोकन किया गया.




