लातेहार
हिंडाल्को के खिलाफ चकला की महिलाओं का धरना जारी
लातेहार। चंदवा प्रखंड के चकला गांव में हिंडाल्को के द्वारा कोल माइन के लिए जमीन का अधिकरण किया जा रहा है. इसके विरोध में चकला गांव की महिला और ग्रामीणों ने समाहरणालय के समक्ष दूसरे दिन भी धरना दिया.
Advertisement 
ग्रामीणों का आरोप है की भूमि अधिग्रहण में हिंडाल्को के द्वारा मनमानी किया जा रहा है. फर्जी ग्रामसभा का आयोजन कर हिंडाल्को गांव में घुस गया है और कुछ दलालों के द्वारा कुछ लोगों को ही लाभ दिलाया जा रहा है. अन्य ग्रामीणों को हिंडाल्को के द्वारा विस्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है. अभी तक मुआवजा और नौकरी देने की बात स्पष्ट नहीं की गई है.
Advertisement
ग्रामीणों ने कहा कि कई जगह इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक इसका कोई सुनवाई नहीं हुआ है. पिछले पांच महीना से ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. इसके विरोध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार को ज्ञापन सौपा है.
Advertisement
धरना देने वालों में सुल्तान परवीन, बिंदु देवी, नाजमी बीबी, सुशीला देवी, रवीना बीवी, रूबी ब ललिता देवी, अनीशा बीवी, संगीता देवी, कुर्मी देवी और अनिशा देवी समेत कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.



