लातेहार। सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी और कल्याण विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने लाभुकों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ सुचारू रूप से पहुंचाने का निर्देश दिया. कहा कि लंबित मामलों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये.







