lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

योजना स्‍थलों पर न्‍यूनतम मजदूरी दर का साईनबोर्ड लगायें: सांसद

लातेहार। चतरा सांसद  कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया.  बैठक में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, जिला अनाबद्ध निधि एवं सीएसआर मद से संचालित विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन सांसद के द्वारा किया गया. इन योजनाओं में डीएमएफटी से प्रखंड महुआडांड के पंचायत अम्बाटोली में प्रोसेसिंग यूनिट व भवन का जीर्णोद्धार कार्य, जिला अनाबद्ध निधि मद के तहत पंचायत पांडेयपुरा, ग्राम किनामार में कृषि परिसर, किनामार वेयरहाउस क्षेत्र में 17 गायों के लिए गौशाला निर्माण, विद्युतीकरण, सम्प टैंक एवं जलमीनार सहित गहरी बोरिंग, तथा सीएसआर मद से नगर पंचायत लातेहार में इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन) के जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं.  इस अवसर पर विधायक, मनिका  रामचन्द्र सिंह एवं विधायक, लातेहार प्रकाश राम मुख्‍य रूप से मौजूद थे. बैठक के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स किट का भी वितरण किया. बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की अनुपालन प्रतिवेदन प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया. अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में सांसद ने सभी कार्यकारी एजेंसियों को क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाओं में जहांं अब तक न्यूनतम मजदूरी दर का सूचना पट्ट नहीं लगा है, वहां तत्काल स्थल जांच कर न्यूनतम मजदूरी दर सहित सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया.  उन्‍होने विधायक एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करने तथा जनहित में योजनाओं में विलंब नहीं करने का भी निर्देश दिया.  बैठक में जल जीवन मिशन,
प्रधानमंत्री आवास  व अबुआ आवास योजना की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा बैठक में कृषि,  पशुपालन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, आपूर्ति,  समेकित बाल विकास, नगर पंचायत, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने सांसद व लातेहार व मनिका विधायक को  स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव , जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी,  अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश के अलावा कई जिला स्‍तरीय पदाधिकारी तथा सांसद व विधायक प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button