लातेहार
पीएम श्री केजीबीवी में त्रैमासिक अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन
Latehar Quarterly Parent Teacher Meet organized at PM Shri KGBV


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों तथा अभिभावकों को प्रवेश द्वार पर चंदन टीका लगाकर स्वागत करके किया गया. जीईपीएस के द्वारा नियुक्त विद्यालय प्रबंधक पार्थ प्रतीम गुप्ता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने अतिथि एवं पदाधिकारी को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया. विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका पिंकी कुमारी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय का चयन उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के रूप में किया गया है. उन्होंने विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं, विगत वर्षों की उपलब्धियों एवं विद्यालय संचालन में होने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी. विद्यालय प्रबंधक श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा से होने वाले समुन्नत विकास के बारे में बताया.
उन्होंने इस विकास में अभिभावकों से भी सहयोग की अपील की. इस अवसर पर छात्राओं को शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक क्रियाकलापों के अंतर्गत प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार वितरण भी किए गए. शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर दीपिका कुमारी (कक्षा 6), खुशबू परवीण (कक्षा 7), निहारिका कुमारी (कक्षा 8), अनिशा कुमारी (कक्षा 9),आरती कुमारी (कक्षा 1, सूफी परवीन (11) कॉमर्स,चांदनी कुमारी (11) कला, ज्योति कुमारी (12th कॉमर्स) और प्रियंका कुमारी (12th आर्ट) को RAIL ASSESSMENT में प्रथम पुरस्कार दिए गए. पूरे विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आरोही उरांव, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनु कुमारी, नीति कुमारी, प्रिया कुमारी, सरस्वती कुमारी, ममता कुमारी, मनीता कुमारी, विनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी और कंचन कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल दिए गए.
जिला स्तरीय कीर्तिमान स्थापित करने एवं उपलब्धि प्राप्त करने हेतु खेलकूद के क्षेत्र में जयमनी कुमारी एवं अनिशमा कुमारी तथा समूह नृत्य के लिए सोनी कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के विकास में सहयोग एवं अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहने वाले दो अभिभावक जगमनिया मसोमात और हरीनाम सिंह भी पुरस्कृत किए गए. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय के द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अभिभावकों द्वारा अपने पालितों और बच्चियों के विद्यालय में उपस्थिति एवं शैक्षणिक सहयोग तथा प्रत्येक अभिभावक शिक्षक सम्मेलन में अभिभावकों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु प्रतिज्ञा ली गई. विद्यालय की हिंदी भाषा शिक्षिका संजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की.