लातेहार
21 से 30 दिसंबर 2027 में नौ दिवसीय श्रीराम कथा करेगें राजन जी महाराज ने निमंत्रण किया स्वीकार
बोकारो में कथा कर रहे हैं राजन जी


लातेहार। प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज साल 2027 के 21 से 30 दिसंबर तक लातेहार में श्रीराम कथा करेगें. महाराज जी ने लातेहार आने का निमंत्रण स्वीकार लिया है. वर्तमान में महाराज जी झारखंड के बोकारो शहर में श्रीराम कथा का श्रवण लोगों को करा रहे हैं. इसी दौरान श्रीराम कथा आयोजन समिति के संयोजक रामनाथ अग्रवाल के सानिध्य में लातेहार का एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो में राजन जी महाराज से मुलाकात की और उन्हें लातेहार आने का निमंत्रण दिया.
