लातेहार
सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कैंप में रक्षाबधन का पर्व मनाया गया


लातेहार। शहर के किनामाड़ स्थित सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कैंप में रक्षाबन्धन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कमांडेंटयाद राम बुनकर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाई-बहन के स्नेहबन्धन त्योहार रक्षाबन्धन को हर्ष उल्लास के साथ मनाया.

उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सब अपनी खुशियों को सभी के साथ साझा करना है. इसी क्रम में शनिवार को चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया, जिसमें प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु कमांण्डेन्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया.




