चंदवा
चंदवा में ऐतिहासिक होगा रावण दहन, युवाओं ने लिया संकल्प


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ऐसा हो जो इतिहास रचे और किसी विवाद से दूर रहे. बैठक में श्रवण गुप्ता और सतीश प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता तभी मानी जाएगी जब महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल तैयार हो. इसके लिए विशेष स्थान और व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया गया. रिंकू कुमार, रंजन सिंह, अंकित गोलू, दारा सिंह, संदीप रजक, कुणाल खत्री, रवि पांडुरंग, छोटू राजक और अक्षय यादव समेत युवा कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि 100 युवाओं की टीम बनाई जाएगी. यह टीम पूरे आयोजन में अनुशासन, सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा उठाएगी.
बैठक में पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रहे दिवंगत सुरेश गंझु को भी याद किया गया. उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में शामिल बड़ी संख्या में युवाओं ने एक स्वर में कहा कि इस बार का रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि चंदवा की परंपरा को नई उड़ान देगा.