लातेहार
नगर पंचायत के चौक चौराहों से हटाये अतिक्रमण: उपायुक्त


लातेहार। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले बैठक में एनएच-39 लातेहार से कुडू तक गड्ढे को भरने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिया गया था.
लातेहार से भाया तुबेद हेरहंज जाने वाले नवादा चौक तक सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है. जगह जगह गड्ढे बन गए है. डीवीसी के द्वारा क्षमता से अधिक वाहनों के परिचालन से सड़के ख़राब हो गयी है. इस संदर्भ में आरसीडी एवं डीवीसी को सड़क को क्षमता के अनुरूप ब्लैक टॉप कराने का एवं सभी जरुरी सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निदेश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने नगर पंचायत क्षेत्र के चौक- चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
उन्होने बस वाले बस स्टैंड और ऑटो वाले ऑटो स्टैंड पर ही वाहन खड़ा करने का निर्देश दिया. कहा कि इसका पालन नहीं करने वाले चालकों के विरूद्ध नियमसंगत कारवाई करें. उपायुक्त ने वाहन चेकिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया. खास कर चंदवा व बालूमाथ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपाय करने की बात कही. गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
डीवीसी को पिछले बैठक में कोल फील्ड एरिया में बेहतर शिक्षा वाला स्कूल, पीने का पानी, बेहतर गुणवत्ता वाले अस्पताल बनाने का निदेश दिया गया था. लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया. उपायुक्त ने इस पर नाराजगी जताते हुए निर्देश का अनुपालन करने की बात कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु०) संजीव कुमार मिश्रा व नगर प्रशासक राजीव रंजन समेंत सड़क सुरक्षा समिति के संबधित सदस्य मौजूद थे.