लातेहार
वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति सह पासवान समाज का पुर्नगठन


लातेहार। चार अप्रैल को वीर बाबा चौहरमल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर बाबा चौहरमल के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर बताया गया कि वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति सह पासवान समाज के कमिटि का कार्यकाल पूरा होने के कारण नयी कमिटि का गठन किया जायेगा. सर्वसम्मति से समिति का पुर्नगठन किया गया. समिति का कार्यकारी अध्यक्ष के लिए चार नाम प्रस्तावति किये गये. इनमें राधिक पासवान, ददन राम, शिवनंदन राम व प्रवीण पासवान का नाम शामिल था. बाद में सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष के लिए ददन राम के नाम का अनुमोदन किया गया. जबकि उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान, मिथिलेश पासवान, रिक्की पासवान को बनाया गया.
जबकि संरक्षकों में सुरेंद्र पासवान (मनिका), लातेहार के संतोष पासवान, कन्हाई पासवान, सीताराम पासवान, महेश्वर पासवान, राधिका पासवान, श्रवण पासवान व सतेंद्र कुमार पासवान को शामिल किया गया है.