लातेहार
रितेश महलका ने रक्तदान कर बच्ची की जीवन रक्षा की


लेकिन ब्लड बैंक में बी पोजिटीव ग्रुप का रक्त नहीं था, इस कारण बच्ची का इलाज नहीं हो पा रहा था. इसके बाद विधि की माता संजू देवी ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया. सोशल मीडिया पर भी इसे प्रसारित किया गया. जब इसकी जानकारी रितेश महलका को मिली तो वे खुद से ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया.
रितेश महलका ने बताया कि यह उनका 35 वां रक्तदान है और रक्तदान कर उन्हें काफी संतोष होता है. उन्होने दूसरे युवकों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हर स्वस्थ्य मनुष्य हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. उन्होने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी होती है. बल्कि रक्तदान करने से कई रोगों से बचा जा सकता है. रक्त संग्रह ब्लड बैंक के तकनीकि सहायक विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर नितेश यादव व आकाश कुमार जायसवाल आदि मौजूद थे. विधि के परिजनों ने इस पुनित कार्य के लिए रितेश महलका के प्रति आभार प्रकट किया.