लातेहार
राजद ने मोमबती मार्च निकाली, आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की


लातेहार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में निर्दोष भारतीय पर्यटक की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार की शाम राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. यह मार्च शाम 5:00 बजे बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए जिला समहारणालय तक जाकर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद समाप्त हुआ.
कैंडल मार्च का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने किया. उन्होने कहा कि यह पाकिस्तान की एक कायरना हरकत है. भारत सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रंंजीत यादव ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. इस पर राजनीति नही होनी चाहिए. भारत सरकार को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.
मौके पर युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव और देववंश ,यादव व संतोष यादव के अलावा समेत कई अन्य नेता ने निर्दोष नागरिक को श्रद्धांजलि दी और एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करने और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देशवासियों की शांति और सुरक्षा के लिए पार्टी हमेशा संघर्षरत रहेगी.