लातेहार
रूपेश अग्रवाल ने असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया


लातेहार। सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार अग्रवाल ने अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए पड़ रही इस कड़ाके ठड के बीच असहाय लोगों के बीच कंबलो का वितरण किया. श्री अग्रवाल रविवार की रात सड़कों पर निकले और जो भी जरूरतमंद व असहाय लोग मिला उनके बीच कंबलो का वितरण किया. उन्होने कहा कि इस ठंड में लोग अपने-अपने घरों में दुबके है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं. उनके पास इतने साधन नहीं है कि वे अच्छे गर्म कपड़े ले सके. उनके दर्द को अपना समझते हुए वे अपने सामाजिक दायित्व का पालन करने के लिए कंबलो का वितरण कर रहे हैं.
श्री अग्रवाल ने कहा कि इससे उन्हे बहुत ही संतोष और आत्मसंतुष्टि मिलती है. उन्होने कहा कि इंसान ही दूसरे इंसार का दर्द समझ सकता है. उन्होने कहा कि अगर आप भी सामर्थ्यवान व सझम हैं तो अपने सामाजिक दायित्व का पालन जरूर करें. यह एक पुनित कार्य है. उन्होने कहा कि सरकारी स्तर पर भी कंबल बांटे जा रहे हैं. लेकिन कंबल सीमित होने के कारण सभी लोगों को नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम वैस लोगों की सहायता करें जो वंचित हैं. 