लातेहार
लातेहार के संभव सिंह ने गेट की परीक्षा में 2177 वां एआईआर प्राप्त किया
पशुपालन विभाग में कार्यरत हैं संभव के पिता


लातेहार। शहर के चंदनडीह मुहल्ला निवासी विनय कुमार सिंह के पुत्र संभव कुमार सिंह ने ग्रेजुएट एप्लीकेंट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की परीक्षा में ऑल इंडिया रेंक (एआईआर) में 2177 वां स्थान प्राप्त किया है. इस परीक्षा में कुल नौ लाख 50 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था. संभव कुमार सिंह के पतिा विनय कुमार सिंह पशुपालन विभाग लातेहार में कार्यरत हैं. बता दें कि संभव कुमार सिंह ने सीतामढ़ी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी संस्थान में सिवील इंजीनियरिंग में सातवें सेमेस्टर की परीक्षा दी है.
