lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

बालूमाथ प्रखंड में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई

बालूमाथ (लातेहार)।  प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनायी गयी.   विशेष कर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकियकृत उच्च विद्यालय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, गुरुकुल माई छोटा स्कूल, दून सेंट्रल एकेडमी, किड्स ए जूनियर, हरिजन आवसीय विद्यालय, बीएस मेमोरियल, बेसिक स्कूल, विद्या कोचिंग सेंटर, एंजेल पब्लिक स्कूल समेत कई विद्यालय में पूजा पंडाल का निर्माण कर आकर्षक रूप से सजाया गया. इस दौरान पूजा-अर्चना मंत्रोच्चार और भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया. गुरुकुल माय छोटा स्कूल के प्राचार्य अजित ओझा ने कहा कि माता सरस्वती का आशीर्वाद विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान, विवेक और सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी आत्मसात करने की प्रेरणा दी.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button