लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु नानक जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


प्रतियोगिता में कक्षा छह से नौ तक के छात्र व छात्राओंं ने भाग लिया और गुरु नानक की शिक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किया. भाषण प्रतियोगिता के परिणामों में ‘गुरु नानक की जीवनी’ विषय में राजलक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि प्रिंस राज दूसरे एवं यश तिवारी तीसरे स्थान पर रहे. ‘सिख धर्म का महत्व’विषय में यश गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किया.
आरूषी कुमारी द्वितीय और अंजनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. ‘गुरु नानक की शिक्षा’ पर आधारित श्रेणी में श्रेया कुमारी को प्रथम, ऋषि कुमार को द्वितीय तथा पल्लवी कुमारी को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया. ‘सिख धर्म की स्थापना’ विषय में तन्मय गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुशी कुमारी द्वितीय तथा सौम्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.
कार्यक्रम का संचालन जयंती प्रमुख फूलचंद कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया. विजेताओं तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. मौके पर विद्यालय परिवार ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाने तथा सेवा, सहिष्णुता और समानता के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
