लातेहार
स्कूली बच्चों का खाता नहीं खुल पा रहा है यूको बैंक में

आशीष टैगोर
लातेहार। झारखंड सरकार एवं उपायुक्त, लातेहार ने जिले के शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) व जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को दिया है. बावजूद इसके बैंकों में स्कूली बच्चों का खाता नहीं खुल पा रहा है.
बच्चों के अभिभावकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. कभी बोला जाता है कि सुबह 11 बजे आइये तो कभी बोला जाता है कि शाम के चार बजे आईये. अभिभावक जाते भी हैं उन्हें फिर यही सुबह-शाम वाली बात बोली जाती है.
Advertisement
यह मामला शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के सामने अवस्थित यूको बैंक में प्रकाश में आया है. यहां 15 दिन पहले दो स्कूली बच्चों के अभिभावक ने उनका बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन आज तक उनका खाता नहीं खुल पाया.
Advertisement
पिछले हफ्ते बैंक के अनुबंध कर्मी अखिलेश ने बताया गया कि कर्मी ट्रैनिंग पर गये हैं. दूसरे हफ्ते बताया कि एक कर्मी आये हैं तो दूसरे कर्मी ट्रैनिंग में चले गये हैं. तीन दिनों के बाद आइयेगा. तीन दिनों के बाद जब अभिभावक बैंक गये तो बताया गया कि अभी बिजली नहीं है, बिजली आयेगी तो कंप्यूटर में देख कर बता सकते हैं कि खाता खुला है या नहीं.




