
लातेहार। दामोदर घाटी निगम ( डीवीसी) के तुबेद कोयला खान के सीएसआर के द्वारा डीवीसी तीरंदाजी अकादमी का प्रारंभ किया गया है. इस अकादमी का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को पेशेवर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है. जिससे वे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीवीसी के परियोजना प्रधान और वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) अरबिंद कुमार ठाकुर द्वारा किया गया.
वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) श्री ठाकुर ने बताया कि यह अकादमी अनगिनत युवा खिलाड़ियों के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगी और उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद करेगी. अकादमी में आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण, प्रोफेशनल शूटिंग रेंज और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. शुरुआती और उन्नत स्तर के खिलाड़ियों के लिए अनुभवी कोचों द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध होंगे. अकादमी के कोच दिव्य प्रकाश ने बताया कि तीरंदाजी केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाती है. हमारा उद्देश्य ऐसा वातावरण देना है जहां छात्र निखर सकें और उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें.
शिक्षकों और छात्रों ने अकादमी के शुभारंभ पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा क्षेत्र में खेल विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. पहले ऐसे संसाधन सीमित थे. वर्त्तमान में डीवीसी सीएसआर क्षेत्र के विद्यालयों में कोच द्वारा विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. सीएसआर टीम द्वारा उच्च विद्यालय पतरातू, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, बालिका गुरुकुल, मध्य विद्यालय तुबेद, मध्य विद्यालय कुंदरी,उच्च विद्यालय लुटी, मध्य नेवाड़ी नेवाड़ी में तीरंदाजी के बारे में प्रदर्शन और चयन के बारे में जानकारी दी जा चुकी है और दूसरे विद्यालयों में चयन प्रक्रिया जारी है. अकादमी अगले महीने से अपना पहला प्रशिक्षण सत्र शुरू करेगी. इच्छुक छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.




