lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवियों से दिखायी संवेदनशीलता

महुआडांड़ (लातेहार)।  प्रखंड के  नेतरहाट पंचायत के ग्राम नैन निवासी सिमोन किसान (40)  पिता नीलू किसान, मजदूरी करने के लिए बीते मई माह में गुजरात गया था. वहां पिछले 14 जनवरी को सिमोन किसान का ट्रेन से गिर मौत हो गई. परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय थी कि शव को गांव लाने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे. मृतक के परिजन अति गरीब परिवार से है मदद के लिए आगे आए अंचलाधिकारी संतोष बैठा, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार,ग्राम पंचायत के मुखिया रामबिशुन नगेसिया,समाजसेवी अजय प्रसाद ने आपसी सहयोग से चंदा इकट्ठा किया.  इसके माध्यम से मृतक के परिजन फिलमोन किसान एवं बिगवा किसान को गुजरात भेजा गया, वहां मृतक का अंतिम संस्कार वहीं पर किया गया.  अंचलाधिकारी संतोष बैठा के विशेष प्रयास से मामले की जानकारी जिला श्रम अधीक्षक दिनेश भगत तक पहुंचाई गई. तत्परता दिखाते हुए जिला श्रम अधीक्षक द्वारा मृतक के परिवार को तत्काल 50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इससे  शोकाकुल परिवार को कुछ राहत मिली.  ग्रामीणों ने प्रशासन एवं समाजसेवियों की तत्परता और मानवीय पहल की सराहना की है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button