
स्कूली क्रिकेट लीग संपन्न
लातेहार। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूली क्रिकेट लीग 2025-26 के फाइनल मैच में शेरशाह इलेवन ने एलसीए ब्लू को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरशाह इलेवन ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 214 रन बनाए. शिवांश ने 65, सतीश कुमार 77 व अमित मुंडा ने 15 रनों का योगदान दिया. एलसीए ब्लू की ओर से रवि शंकर सिंह तथा हिमांशु कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलसीए ब्लू की टीम ने 28 ओवर में 175 रनों पर ही ढेर हो गयी. आर्यन राज ने 48, रवि शंकर सिंह ने 38 तथा इशांत कुमार ने 30 रनों का योगदान दिया.
शेरशाह इलेवन की ओर से और राजीव, अमित मुंडा मानव सिंह तथा राजीव कुजूर ने तीन-तीन विकेट हासिल किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित मुंडा को दिया गया. जबकि बेस्ट बैटर सतीश कुमार चुने गये. बेस्ट गेंदबाज मानव सिंह को चुना गया. मैन ऑफ द सीरीज सतीश कुमार को चुना गया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी एके त्रिपाठी ने विजेता तथा उप विजेता को पुरस्कार प्रदान किया.





