लातेहार
श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ

लातेहार। प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज लातेहार आयेगें. यदि सब कुछ ठीक रहा तो साल 2027 के 20 से 30 दिसंबर तक राजन जी महाराज के सानिध्य मे लातेहार में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित किया जायेगा. इसे ले कर स्थानीय श्रीराम वाटिका में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल ने की.
Advertisement
बैठक में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को ले कर कई निर्णय लिये गये. श्री अग्रवाल ने बताया कि राजन जी महाराज के सानिध्य में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न होगा. उन्होने बताया कि यह आयोजन साल 2027 के दिसंबर माह में प्रस्तावित है. आगामी 28 मार्च को राजन जी महाराज झारखंड के बोकारो पधारेगें. उस दौरान लातेहार से रामनाथ अग्रवाल, आचार्य संतोष मिश्रा व निर्मल कुमार महलका आदि श्री महाराज को निमंत्रण देने जायेगें.
Advertisement
कार्यक्रम के लिए तीन स्थान जिला स्टेडियम, राजहार व राजकीय पोलिटेक्निक के पास सरना धाम का प्रस्ताव दिया गया. इनमें से किसी एक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति लेने के लिए राजेद्र पासवान को अधिकृत किया गया. कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए राजीव रंजन कुमार पांडेय व निर्दोष कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



